किसान की फसल बर्बाद होने पर मंत्री जी ने कुछ यूं दी सफाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 12:47 PM (IST)

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश): गत दिनों जालौन में राज्यमंत्री जयकुमार के काफिले पर किसान की फसल खराब करने के आरोप लगे थे। जिसपर मंत्री जयकुमार ने सफाई दी है। सोनभद्र में छठ पूजा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री जी ने पत्रकारों से कहा है कि विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है, दरअसल वो खेत उस किसान का था हीं नहीं और नाहीं वहां कोई फसल थी।

विपक्ष बिना वजह उठा रहा मुद्दा
दरअसल कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री जयकुमार जैकी किसान के खेत में फसल नुकसान की बात मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इतने वर्ष बुन्देलखण्ड का दौरा किया किसानों की हालत नहीं सुधरी।

हमने नुकसान का दिया मुआवजा
हम किसानों के कार्यक्रम के लिए गए थे। हम सरकारी रास्ते से गए थे, किसान के खेत में मात्र 8-10 गाड़ियां गई थी। जिसका मुआवजा भी मैंने 4 हजार दिया है। जबकि वह तो किसान भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है। वहीं पलटकर पत्रकारों से ही पूछने लगे कि क्या खेत में गाड़ियां जाए और निकल जाए तो क्या फसल का नुकसान होगा?