MP के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत में मामूली सुधार

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 06:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में शुक्रवार को मामूली सुधार हुआ और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन अभी उन्हें वेंटिलेटर से हटाया नहीं गया है। 

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल की हालत में बहुत मामूली सुधार है लेकिन उन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुये है।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल टंडन के स्वास्थ्य को लेकर संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर आर के धीमान के अलावा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया गया है और उनकी सलाह पर अमल भी किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि 85 वर्षीय टंडन को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार की शिकायत पर बीती 11 जून की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static