यूपी में लोगों को गर्मी से मिली मामूली राहत, अगले 24 घंटे में गर्मी बढ़ने की संभावना

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 11:18 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कल के मुकाबले तापमान में मामूली गिरवाट से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहा । राज्य का सबसे गर्म स्थान इलाहाबाद रहा जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 44. 2 डिग्री सेल्यिसय दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार को 45. 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

लखनऊ,वाराणसी ,झांसी ,गोरखपुर और कानपुर में भी दिन के तापमान में गिरावट रही। लखनऊ में कल के मुकाबले दो डिग्री कम 40.00 और गोरखुपर और वाराणसी में 41़-41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कानपुर में 40 डिग्री से कम दर्ज किया गया । राज्य में न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में सामान्य से एक डिग्री कम 36.04 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में इसी तरह मौसम रहे और उसके बाद गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा ।
 

Tamanna Bhardwaj