नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा, चोरी के शक पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की क्रूरता की हदें पार
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:50 PM (IST)
बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरी के शक में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं पर लगा है।
घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें नाबालिग को पेड़ से बांधा हुआ साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। सूचना मिलने पर थाना खुर्जा नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे को बंधनमुक्त कराया। पुलिस ने उसे बांधने वाले आरोपी युवक को मौके से हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में चोरी का कोई पुख्ता आधार नहीं मिला है। नाबालिग के साथ की गई मारपीट और उत्पीड़न को गंभीरता से लेते हुए थाना खुर्जा नगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी वीडियो की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस कृत्य में और कौन-कौन शामिल थे।

