स्वामी यतींद्रानंद ने दिया बड़ा बयान, कहा- संविधान से हटा देना चाहिए अल्पसंख्यक शब्द

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 05:30 PM (IST)

बुलंदशहर: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने  बड़ा बयान दिया है। उन्होंने असम सरकार के सरकारी अनुदान पर मदरसों में चल रही धार्मिक शिक्षा की पाबंदी को सही ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च में से धार्मिक शिक्षा के लिए नहीं दी जानी चाहिए।

यतींद्रानंद ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक शब्द ही संविधान से हटा देना चाहिए। क्योंकी  अल्पसंख्यकों के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति की जाती है। स्वामी यतींद्रानंद ने बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार कठोर कानून बनाए व कानून तोड़ने वालों को देशद्रोही घोषित करे।

Moulshree Tripathi