मिर्जापुर: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर यान में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 01:34 PM (IST)

मिर्जापुरः मिर्जापुर के कैलाहाट में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जनरेटर यान में अचानक आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ से जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। जिससे बड़े हादसा होते-होते टला। ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। जिसके बाद आग बुझाने का काम जारी है।

बता दें कि मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जेनरेटर बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चलती ट्रेन में आग से अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोककर अन्य बोगियों को अलग किया। इसके बाद इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है, आग बुझाने का काम चल रहा है।

 

Tamanna Bhardwaj