चों चों का मुरब्बा है योगी सरकार का बजट : रामगोविंद चौधरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 01:12 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी (सपा) के रामगोविंद चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के बजट को ‘चों चों का मुरब्बा’ (बेमेल मिश्रण) करार दिया है।  

चौधरी ने बजट भाषण में कहा कि इस बजट में जनता को कुछ नहीं मिलने वाला है। भाजपा सरकार केवल कागज पर और घोषणाओं में ही कार्य करती है जबकि हकीकत इससे बहुत विपरीत रहती है। 2018-19 के लिए बजट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पिछले बजट में ऊर्जा में 18 प्रतिशत और कृषि संबद्ध गतिविधियों पर 19 फीसदी कम खर्च कर रही है। कृषि पर कुल बजजट का मात्र 2. 8 प्रतिशत ही खर्च किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास पर 2018-19 में कुल बजट का 8. 4 प्रतिशत खर्च किया गया और अब 6.9 फीसदी ही खर्च कर रही है। सड़क और पुलों पर भी पिछले बजट से कम करके केवल 5.7 प्रतिशत ही खर्च कर रही है। चौधरी ने कुंभ के नामकरण भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि वास्तव में यह अद्र्धकुंभ है लेकिन भाजपा सरकार ने इसे कुंभ की संज्ञा देकर पौरणिकता को भी झुठलाने का काम किया है।  

Ruby