मिशन 2019: 6 घंटे चली शाह और RSS की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 05:16 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), बीजेपी संगठन और सरकार के साथ समन्वय बैठक लखनऊ स्थित एक रिसोट में हुई। यह बैठक करीब छह घंटे चली। इस दौरान संघ ने राम मंदिर को लेकर अपना पक्ष रखा। वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने भी राम मंदिर बनने पर जोर दिया।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा 
-राम मंदिर को लेकर मौजूदा हालात पर हुई चर्चा।
-2019 चुनाव को लेकर क्या रणनीती होगी। 
-जनता के बीच सरकार किन उपलब्धियों को लेकर जाए। 
-केंद्र सरकार की उपलब्धियों को और कैसे बेहतर ढंग से जनता तक पहुंचाया जाए।
-संघ की सरकार से अपेक्षाओं को लेकर हुई बात 
-यूपी सरकार की कुंभ को लेकर तैयारी। कैसे सरकार इस कुंभ को बड़े स्केल पर प्रस्तुत करे इसको लेकर चर्चा हुई।

बता दें कि, इस बैठक में अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री शिव प्रकाश, महासचिव भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए।

 

Tamanna Bhardwaj