Mission 2022: 5 सितंबर से 403 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी BJP

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 05:06 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी। पांच सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारीगण तथा केन्द्रीय मंत्रीगण सम्बोधित करेगें। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी 22 जुलाई से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी का आयोजन कर रही है। प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन सम्मिलित होगें। उनके अनुसार पांच सितम्बर को प्रदेश के 17 महानगरों में एवं छह सितम्बर से 20 सितम्बर तक प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार जैसे समाज के प्रबुद्धवर्ग जनों से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के माध्यम से भाजपा संवाद करेगी तथा केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोककल्याणकारी कार्यों की चर्चा होगी। प्रदेश महामंत्री पाठक ने बताया कि आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर जी सहारनपुर में पांच सितम्बर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेगें। 

पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इसके साथ ही छह सितम्बर से 20 सितम्बर तक पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीगण सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजनों से मिलकर संवाद करेंगें। गौरतलब हैं कि बहुजन समाज पार्टी भी 22 जुलाई से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी का आयोजन कर रही है । इन सम्मेलनों को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एस सी मिश्रा आयोजित कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static