अखिलेश यादव का तंज, बोले- राजनीति में भी कारोबार ढूंढती रहती है BJP

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 11:02 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीति में भी कारोबार ढूंढती रहती है। समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के डॉक्‍टर लोहिया सभागार में सपा प्रमुख यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क‍हा, ‘‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत झूठ है। उसका मानना है कि विकास संवेदनशील मुद्दा नहीं है, वह हर मामले में व्यापारिक दृष्टिकोण अपनाती है और राजनीति में भी कारोबार ढूंढ़ती रहती है।'' 
PunjabKesari
'कुप्रचार कर सपा को बदनाम करना ही BJP का मूल एजेण्डा' 
सपा मुख्‍यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, ''भाजपा स्वतंत्रता विरासत की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है, सामाजिक सद्भाव को तोड़ने में लगी रहती है और कुप्रचार कर समाजवादी पार्टी को बदनाम करना ही उसका मूल एजेण्डा है।'' प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए यादव ने कहा, ''2022 का चुनाव देश और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है और उत्तर प्रदेश से ही बदलाव होगा, यह जनता ने तय कर लिया है।'' उन्होंने कहा कि काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई जनता जान चुकी है। 
PunjabKesari
सामाजिक न्याय के प्रति ऴऱझ सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है- अखिलेश
समस्‍याएं गिनाते हुए उन्होंने कहा, ''फासिस्ट ताकतों से देश को बचाना है, महिलाओं की अस्मिता पर हो रहे हमले शर्मनाक हैं, सामाजिक न्याय के प्रति भाजपा सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, असंगठित क्षेत्र के छह करोड़ मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं, किसान की दिक्कतें और बेकारी प्रमुख समस्या है और इनके समाधान की सरकार को कोई चिंता नहीं है।'' सपा के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि पार्टी प्रमुख यादव से शनिवार को हस्तिनापुर के संत बाबा भूरेवाले सुखदेव सिंह ने भेंट की और पानी, पेड़, पहाड़ को बचाने तथा नदियों की निर्मलता पर चर्चा की और भाजपा सरकार में उनकी उपेक्षा पर चिंता जताई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static