मिशन महिला सशक्तिकरण: पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 02:49 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि अपराधों से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और महिलाओं की उत्पीड़न करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत गठित जिला संचालन समिति की बैठक में दहेज मौत, पोक्सो एक्ट एवं बलात्कार के 51 मामलों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को आर्थिक सहायता और चिकित्सा उपलब्ध कराकर उन्हें मुआवजा राशि प्रदान कर सम्मानजनक जीवन जीने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष की स्थापना की गई है। इस कोष में सामाजिक संगठन और दूसरे लोग भी आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपनी ओर से आन लाइन आवेदन करने की सुविधा प्राप्त है। बैठक में एसएसपी डा. एस चनप्पा, एसपी देहात प्रेमचंद, मुख्य कोषाधिकारी सत्येंद्र सागर, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static