CM योगी की सुरक्षा में भारी चूक, विंध्यवासिनी धाम में असलहा लेकर पहुंचा BJP विधायक का गनर

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 04:00 PM (IST)

मिर्जापुरः अपने दो दिवसीय इलाहाबाद दौरे के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली।

दरअसल सुबह 9:30 बजे सीएम योगी का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरने वाला था। उससे पहले भाजपा के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे। 9:00 बजे के करीब चुनार विधायक अनुराग सिंह भी वहां पहुंचे। अनुराग सिंह अपने साथ एक निजी सुरक्षा गार्ड को लेकर आए थे, लेकिन निजी सुरक्षा गार्ड सुरक्षा व्यवस्था को खोखला साबित करते हुए हैपीपेड के गेट तक असलहा लेकर पहुंचे गया। जब मीडियाकर्मियों ने कैमरा चालू किया तो निजी सुरक्षा गार्ड वहां से निकल गया।

बता दें कि सूबे की कानून- व्यवस्था में सुधार और कमियों का जाएजा लेने के लिए इन दिनों सीएम योगी दौरे कर रहे है। अयोध्या में 2 दिवसीय दौरे के बाद आज सीएम संगम नगरी इलाहाबाद दौरे पर है।

UP POLITICAL NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-