मतगणना में हुई चूक तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 02:48 PM (IST)

अमेठी: निकाय चुनाव मतदान के बाद मतगणना की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही पुलिस प्रशासन की तैयारियां भी बढ़ती जा रही है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने नगर पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सीओ व थानेदार को निर्देश जारी किए है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मतगणना में चूक हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान बीसी दूबे ने स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को हर समय मुस्तैद रहने को कहा। नगर पंचायत चुनाव की मतगणना एएच इंटर कॉलेज में होगी। बाराबंकी जिले में निकाय चुनाव कराने के लिए पुलिस लाइन से जिले की फोर्स रवाना हुई। चुनाव कराने के लिए जिले से 35 सब इंस्पेक्टर, 16 एचसी व 120 सिपाहियों को भेजा गया है।