MRI मशीन में फंसी मंत्री के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल, हुआ बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ: गोमतीनगर के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की एम.आर.आई. मशीन में प्रदेश के मंत्री सत्यदेव पचौरी के सुरक्षाकर्मी गनर की पिस्टल मशीन में फंस गई। मशीन में पिस्टल फंसने से जोरदार आवाज के साथ मशीन बंद हो गई। अब इसे ठीक होने में करीब 10 दिन का समय लगेगा।

अस्पताल के निदेशक डा. दीपक मालवीय ने बताया कि शाम कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी को निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब पचौरी को एम.आर.आई. करने विशेष कमरे में ले जाया गया तो इस दौरान उनका गनर मुकेश कमर में पिस्तौल लगाकर एम.आर.आई. कक्ष में घुस गया।

मैग्नैटिक जोन में आ जाने से गनर की पिस्तौल तेजी से खिंचकर मशीन में चिपक गई। इससे मशीन तेज आवाज के साथ रुक गई। इस घटना के बाद मंत्री का एम.आर.आई. भी नहीं हो सका। इससे वहा उपस्थित सभी लोग घबरा गए। इसके बाद करोड़ों की कीमत वाली एम.आर.आई. मशीन खराब हो गई और बाद में उसको ठीक कराने के लिए इंजिनियरों को बुलाना पड़ा।