विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को SC से मिली जमानत, पति से गैरकानूनी मुलाकात के आरोप में हुई थी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 01:30 PM (IST)

Lucknow News: माफिया और पूर्व विधायक मुख़्तार अन्सारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने निकहत बानो को मानवीय आधार पर जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा निकहत बानो का 1 साल का बच्चा है, लिहाज़ा मानवीय आधार पर जमानत दी जा रही।

PunjabKesari

बता दें कि, चित्रकूट पुलिस ने निखत बानो के खिलाफ 11 फरवरी को कोतवाली कर्वी (चित्रकूट) में मामला दर्ज किया था। इस मामले में निखत पर आरोप था कि, वो नियमों के खिलाफ जेल में बंद अपने पति से कथित अवैध मुलाकात करती थी। वहीं, उस पर गवाहों को धमकाने, रंगदारी वसूलने की साजिश का भी आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसकी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की शर्तों के लिए निचली अदालत में जाने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

अलग कमरे में मुलाकात करते हुए पुलिस ने था पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो एवं ड्राइवर नियाज अंसारी को पुलिस एवं प्रशासन ने जेल में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। जहां पुलिस की टीम ने निखत को अब्बास अंसारी से एक अलग कमरे में मुलाकात करते हुए पकड़ा था। बाद में पता चला कि निखत अक्सर इसी तरह अब्बास अंसारी से जेल में मिलने आती थी। जेल नियमों के विरुद्ध दोनों घंटों तक मिलते थे। इसके लिए वो जेल की पर्ची भी नहीं बनवाती थी। उसके बाद निखत बानो को चित्रकूट जेल के पास मकान की व्यवस्था करवाने एवं बिना पर्ची के मुलाकात करवाने के आरोप में फराज खान को गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले में कई जेल अधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static