DDU जंक्शन पर काबू में आया मोबाइल तस्कर, 13 लाख के मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 05:11 PM (IST)

चंदौली: दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी की टीम आए दिन मोबाइल तस्करों को पकड़ रही है। जीआरपी की टीम ने एक ऐसे ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 65 मोबाइल बरामद हुए हैं। मोबाइलों की कीमत लगभग 13 लाख के करीब है। जो दिल्ली के अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए हैं।

बता दें कि सोमवार सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को देखा और उससे पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी करने ही लगे थे कि व्यक्ति घबराने लगा। तभी पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी के दौरान 65 मोबाइल और 42 डाटा केबल बरामद किया।

जीआरपी की टीम के द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह दिल्ली के चोर मार्केट से सभी मोबाइलों को बिहार के समस्तीपुर ले जा रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ के दौरान उसके गैंग और यह सब मोबाइलों को ले जाने का आखिर मकसद क्या है इसकी जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है। जीआरपीकी टीम ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।

Ajay kumar