सोशल मीडिया पर चल रही कैंपेन, मोदी को पुन: PM बनाए जाने के नाम पर युवाओं से मांगे बायोडाटा

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 03:00 PM (IST)

आगरा: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ लिखा है, इस पोस्टर में युवाओं से 2019 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए चलाई जा रही कैंपेन ज्वाइन करने की अपील की गई है। पोस्टर में एक ईमेल आईडी दी गई है जिस पर कैंपेन से जुड़ने के इच्छुक युवाओं से अपना रिज्यूम भेजने की अपील की गई है। पड़ताल करने पर पता चला कि एक वैबसाइट बनी हुई है। इस वैबसाइट पर दावा किया गया है कि भारत के 500 शहरों से 13,76,365 वालंटियर इस कैंपेन से अब तक जुड़ चुके हैं। वैबसाइट पर एक नंबर दिया गया है जिस पर मिसकॉल देकर कैंपेन से जुड़ने की अपील की गई है।

वैबसाइट पर लिखा है नेशन विद नमोश भारत के स्वयंसेवकों का सबसे बड़ा समूह है, जो पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण और उनके विकास के एजेंडे का समर्थन करने के लिए एक साथ आए हैं। हम उम्र, धर्मों और जातियों में हैं। हम वास्तव में यह मानते हैं कि जैसा कि भारत दुनिया के अग्रणी आर्थिक शक्तियों में से एक में विकसित हुआ है, उसे नरेंद्र मोदी जैसे अनुभवी, प्रेरित और महत्वाकांक्षी नेता की आवश्यकता है। भाजपा ब्रज क्षेत्र आईटी संयोजक गौरव वाष्र्णेय ने बताया कि यह कैंपेन युवाओं द्वारा वालंटियर के तौर पर स्वयं ही चलाई जा रहा है। संगठन इसे नहीं चला रहा है। जो लोग मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं वे इस तरह के तमाम कैंपेन से जुड़ रहे हैं।

Anil Kapoor