वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी ने किया कृषि कुंभ का शुभारंभ, योगी को दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 12:20 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय कृषि कुंभ मेले का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए की।

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी किसान यहां आएगा लाभान्वित होगा। कृषि भावना को यह कृषि कुंभ मेला साकार करेगा। इस मेले में 200 स्टॉल लगाए गए हैं। कृषि कुंभ मेला कृषि क्षेत्र में तकनीक का एक नया रास्ता खोलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में रिकार्ड तोड़ अनाज उत्पादन होता है। इसके साथ ही कहा कि कृषि कुंभ के पार्टनर हरियाणा को भी इस मेले का लाभ होगा। 

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि लागत को कम करने और उत्पादन को बढ़ाने का काम हो रहा है। कैसे कृषि उपज बढ़े इस उदेश्य से कृषि कुंभ का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि संभल, बिजनौर और अमरोहा में कई परियोजना शुरू की गई हैं। बाणसागर योजना का काम हमारी सरकार में पूरा हुआ है।

Ruby