कुंभ से पहले संगम को मिली 5632 करोड़ की सौगात, गडकरी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 05:02 PM (IST)

इलाहाबादः इन दिनों मोदी सरकार संगम नगरी पर खास मेहरबान है। दरअसल मोदी सरकार ने कुंभ मेले से पहले इलाहाबाद को 5632 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इन रुपयों से इलाहाबाद में इनर रिंग रोड के साथ, कई हाइवे और गंगा नदी पर नया पुल बनाया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को संगम के परेड ग्राउंड पर हुए समारोह में इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें इनर रिंग रोड के पहले चरण का कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही फाफामऊ में गंगा नदी पर फोर लेन पुल का निर्माण, राम वन गमन मार्ग, 7 रेल ओवर ब्रिज, फोर लेन का हाईकोर्ट फ्लाई ओवर और इलाहाबाद से प्रतापगढ़ फोर लेन सड़क के निर्माण का शिलान्यास हुआ।

नितिन गडकरी ने कहा कि 250 से 300 सालों तक सड़कों पर गड्ढे नहीं पड़ेंगे। सरकार उन्हें फ्लाइंग बोट पानी के साथ-साथ हवाई यात्रा की भी सुविधा प्रदान करेगी। वहीं संगम किनारे परेड मैदान पर होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह समेत कई दूसरे नेता भी मौजूद रहे।