Modi सरकार ने सवर्णों को दिया आरक्षण, राजबब्बर बोले- कांग्रेस भी चाहती थी देना पर मुमकिन ना हो सका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 09:32 AM (IST)

प्रयागराजः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले मोदी सरकार (Modi government) ने बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट ने सवर्णों (upper castes) को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उनके इस फैसले से उत्तर प्रदेश की (Uttar Pradesh) की राजनीति में भी हलचल मच गई है। एक तरफ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर (Raj Babbar) ने सवर्णों को आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है।

राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस भी पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देना चाहती थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ये मुमकिन नहीं हो सका। वहीं केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि कहीं ये फैसला भी जुमलेबाजी साबित न हो जाए। मोदी सरकार के इस फैसले से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा।

बता दें कि, 2018 में SC/ST एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर सवर्ण मोदी सरकार से नाराज चल रहे थे। माना जा रहा है इसे ​देखते हुए ही बीजेपी ने यह फैसला लिया है। 

Deepika Rajput