मोदी सरकार ने सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात किया: पृथ्वीराज चव्हाण

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 08:50 PM (IST)

लखनऊ: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह सैनिकों के अधिकारों पर कुठाराघात करने के साथ ही सेना के शौर्य का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रही है।

चव्हाण ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय में एक संवाददाता सम्‍मेलन में ‘‘शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट’’ श्वेतपत्र जारी करते हुए आरोप लगाया, ‘‘एक रैंक-एक पेंशन के नाम पर धोखा, सेना के पदों को न भरना, सेना की मूलभूत सुविधाओं को भी छीन लेने और पूर्व सैनिकों के पुनर्वास व रोज़गार पर चोट पहुंचाने के साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में सेना का मनोबल तोड़ने की साजिश की गई है।’’

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, ''मोदी सरकार ने तो देश की सुरक्षा से ही समझौता किया है, यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्राक्कलन संबंधी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में बताई और कहा कि मोदी सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है व सेना के हितों को नकारकर सरकार ने सेना के बजट में 60 साल की सबसे बड़ी कटौती की है।'' कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता मेजर जनरल बीसी खंडूरी ने रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति का प्रमुख रहते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कुठाराघात किया, अपितु सेना के आधुनिकीकरण को भी नुकसान पहुंचाया।

चव्हाण ने कहा कि सेना में हजारों की संख्या में पुरुष व महिला अधिकारी अल्पकालिक सेवा कमीशन के माध्यम से देश सेवा में योगदान देते हैं और इन अधिकारियों को आजीवन सैन्य अस्पताल में इलाज की सुविधा थी लेकिन मोदी सरकार ने इस सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सैनिकों और सेना के नाम पर वोट बटोरती है, लेकिन बात जब उनके हितों की आती है तो सरकार की धोखेबाजी सामने आ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static