देश की बेटियों का अपमान कर रही मोदी सरकारः जयंत चौधरी

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:15 PM (IST)

गाजियाबादः राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज गाजियाबाद के एक गांव में जनसभा को संबोधित किया। पहलवानों के बारे में बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने धरना समाप्त कर दिया और धारा भी लगा दी। आज देश की बेटियों का अपमान किया जा रहा है।

PunjabKesari

मोदी कहते थे, यह हमारे घर की बेटी है लेकिन...
उन्होने कहा कि मोदी कहते थे, यह हमारे घर की बेटी है, आज इन बेटियों का अपमान किया जा रहा है। अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जयंत चौधरी ने कहा 2024 को लेकर समरसता अभियान चला रहे हैं। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारे पक्ष में रिजल्ट नहीं आया, लेकिन हमारे पास भी जन प्रतिनिधि हैं।

हमारे प्रतिनिधि मजबूती से मुद्दे को उठा रहे
जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि मजबूती से मुद्दे को उठा रहे हैं, गांव में हम पहुंचेंगे जनता के मुद्दे को उठाएंगे। हमारे लोग हमारे साथ है, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

Recommended News

static