राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाए मोदी सरकार: साध्वी प्राची

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 12:56 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध हिन्दू कार्यकत्री साध्वी प्राची ने शुक्रवार को मांग की है कि केंद्र की बीजेपी सरकार संसद में राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाए ताकि मंदिर निर्माण के रास्ते की बाधा दूर हो। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण निश्चित है और 25 नवंबर को अयोध्या में इस मामले पर विचार विमर्श के लिए लाखों ‘राम भक्त’ एकत्र हो रहे हैं।   

लखीमपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘‘या तो अदालत जल्द फैसला सुनाए या केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए।’’ साध्वी प्राची ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वह राम मंदिर मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक ब्राहमण जिसे अपने गोत्र तक की जानकारी नहीं है, नकली जनेऊ पहन कर एक मंदिर से दूसरे मंदिर जा रहा है और राजनीति कर रहा है।’’     

प्राची ने कहा कि ‘‘उसे मोदी जी के पास जाना चाहिए, राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाने के लिए उन्हें ललकारना चाहिए और अपना समर्थन देना चाहिए ताकि इस मुद्दे का स्थायी समाधान हो सके।’’   

Ruby