कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर देशवासी के साथ खड़ी है मोदी सरकार: रमापति राम त्रिपाठी

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 08:05 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने आज यहां कहा कि देश में जब भी कोई संकट आया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़कर देश का नेतृत्व किया है। श्री त्रिपाठी ने यहां अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए कृतसंकल्पित है और इसी के निमित्त विगत दिनों प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला कर किसानों की आय को दोगुना करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कोरोना महामारी से देश की जनता को बचाने के लिए मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की ।

कोरोना के ख़लिाफ़ लड़ाई में मोदी सरकार हर देशवासी के साथ खड़ी है। गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ़्त वैक्सीन लगे ये संकल्प है। उन्होंने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में देश वैक्सीनेशन की सफल यात्रा तय कर रहा है और सक्षम हो रहा है। जो लोग टीकाकरण कराने में लगातार बहाने बना रहे हैं, भ्रम फैला रहे हैं, उनको भी इसमें सकारात्मक योगदान देना चाहिए। सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति मोदी सरकार ने सदैव संकल्पबद्ध होकर काम किया है। राज्यों के पास वैक्सीनेशन का जो 25 फीसदी काम था, उसकी जिम्मेदारी भी अब भारत सरकार उठाएगी व राज्यों को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। इससे लोगों को जल्दी वैक्सीन मिलेगी व इससे जुडी भ्रांतियों पर भी विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की आपदा की घड़ी में किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवम्बर तक बढ़ा दिया है। इसके तहत 80 करोड़ लोगों को दीपावली तक मुफ़्त राशन मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static