मोदी सरकार में मंत्री होने के साथ महामंडलेश्वर बनीं निरंजन ज्योति

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 10:02 AM (IST)

प्रयागराजः कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित पंचायती तपोनिधि निरंजनी अखाड़े में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री निरंजन ज्योति का विधि-विधान से पट्टाभिषेक कर महामंडलेश्वर बनाया गया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेन्द्र गिरि ने बताया कि निरंजन ज्योति पहली महिला हैं, जिन्होंने केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री होने के साथ ही महिला महामंडलेश्वर के रूप में 15 जनवरी को शाही स्नान किया। इससे पहले किसी भी अखाड़े में कोई केंद्रीय मंत्री महामंडलेश्वर नहीं बना है। गिरि ने बताया कि निरंजन ज्योति अखाड़े की 11वीं महिला महामंडलेश्वर होंगी।

निरंजन ज्योति ने कहा कि वह समझती हैं कि संत परंपरा में इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता। राजधर्म और धर्म दोनों अलग नहीं हैं। यह एक सिक्के के 2 पहलू हैं। मैं पहले संत हूं, बाद में राजनेता।

Deepika Rajput