मोदी वाराणसी से कर्नाटक के लिए रवाना, राम नाईक और योगी ने दी विदाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 04:26 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को यहां से कर्नाटक के लिए रवाना हो गए।  उन्होंने दो दिनों के दौरान आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर में अरबों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने वाराणसी सिटी-बलिया स्टेशनों के बीच मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया, जिसका लाभ वाराणसी, बलिया, गाजीपुर आदि क्षेत्रों के लोगों को मिलने लगा है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी रविवार को मिर्जापुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर से अपराह्न करीब एक बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, यहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विदाई दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का विशेष विमान निर्धारित समय पर कर्नाटक के लिए रवाना हो गया। इसके बाद राजकीय विमानों से नाईक लखनऊ और योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। मोदी शनिवार अपराह्न वाराणसी आए थे। हवाई अड्डे पहुंचने के बाद वह आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्प्रेस-वे के शिलान्यास एवं जन सभा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब (कचनार गांव) में 937 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था।

शाम में डीरेका प्रेक्षागृह में प्रबुद्धजनों से संवाद के बाद देर रात वाराणसी की सड़कों पर निकले और विकास की हकीकत खुद अपनी आखों देख अभिभूत हो गए। अगले दिन रविवार सुबह पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद अपराह्न दस बजे बाद मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए थे।  

Ruby