अपने जन्मदिन पर बच्चों को PM मोदी का संदेश, 'खेलोगे तो खिलोगे'

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 09:45 AM (IST)

वाराणसी: अपने 68वें जन्मदिन पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से मुलाकात की। नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात करते हुए मोदी ने कहा कि सवाल पूछने में कभी ना घबराएं। डर दूर करने के लिए उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए बताया कि गांधी जी जब छोटे थे तो वे डरते थे, तब उनकी मां ने बताया कि तुम राम का नाम लो। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन में खेल बहुत जरूरी है, जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती है। अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर खुश नजर आ रहे बच्चों ने कहा कि मोदी काका ने उनसे कहा है कि खेलोगे तो खिलोगे। प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिंदगी में आने वाले परेशानियों से कभी ना घबराएं।

बता दें कि, अपनी इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्पीथियेटर ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 650 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे। 

Deepika Rajput