रोहिंग्या मुसलमानों पर मोदी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- इनसे देश की सुरक्षा को है खतरा

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 05:12 PM (IST)

आगराः केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने रोहिंग्या मुसलमानों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का इस पर बहुत स्पष्ट मत है कि जो लोग अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं, इनसे इस देश की सुरक्षा को खतरा है।

इसके अलावा उन्होंने केन्द्र की तमाम योजनाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि 2022 तक देश में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के अंदर छोटे- छोटे टॉउन हैं, वहां एयरपोर्ट बनें इसके लिए सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन आगरा को एक अच्छा एयरपोर्ट मिलेगा।

पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर की युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है प्रश्न के जवाब में उन्होंने कि कहा कौशल विकास योजना के तहत लाखों युवाओं को नौकरियां मिली है। हमारे पीएम मोदी जी का यह सपना है कि हम नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने। इसके लिए हमारे अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे है।