‘‘मन की बात'' कार्यक्रम में मोदी ने की कौशाम्बी जेल में बंदियों के काम की सराहना

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 05:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलो में बंदियो के सहयोग से कई रचनात्मक कार्य भी किये जा रहे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज ‘‘मन की बात'' में कौशाम्बी जिला जेल में बंदियों द्वारा फटे कम्बलों के कवर बनाकर गौशाला भेजे जा रहे काम की सराहना की।  गौरतलब है कि कौशाम्बी जेल में कैदियो द्वारा गायो को ठण्ड से बचाने के लिये पुराने व फटे कम्बलों के कवर बनाकर गौशाला के लिए भेजे जा रहे है।

मोदी ने आज ''मन की बात'' कार्यक्रम मे कौशाम्बी जिला जेल के बंदियो द्वारा किए जाने वाले इन प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने इसे सेवा भाव का एक उदाहरण बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगो के प्रयास की सराहना होनी चाहिए। पुराने कम्बलो को कौशाम्बी समेत दूसरे जिले की जेलो से एकत्र किया जाता है और फिर उन्हें सिलकर गौशाला भेज दिया जाता है। कौशाम्बी जेल के कैदी हर सप्ताह अनेकों कवर तैयार कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा है कि दूसरो की देखभाल के लिये सेवा भाव से भरे इस प्रकार के प्रयासों को प्रोत्साहित करे। यह वास्तव में एक ऐसा सत्कार्य है जो समाज की संवेदनाओं को सशक्त करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static