मोदी की चौकीदारी ने पैसे वालों को और अधिक धनी बनाया: मायावती

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 10:14 AM (IST)

 

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने यहां एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी की ‘चौकीदारी’ के बलबूते पैसे वाले लोग और अधिक धनी बन गए हैं। पिछड़े और वंचित समुदायों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। आज भी उनकी वही दशा है जो कांग्रेस के शासन काल में थी।मायावती ने कहा कि मोदी की नौटंकीबाजी और जुमलेबाजी इस चुनाव में नहीं चलेगी और चुनाव के बाद भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के वायदे अब तक अधूरे हैं वैसे ही भाजपा के घोषणापत्र में किया गया ‘अच्छे दिन’ का वायदा भी अधूरा है।

मायावती ने आरोप लगाया कि मोदी जन्म से ओबीसी होते तो आरएसएस कभी पीएम नहीं बनने देता। मोदी जन्म से पिछड़े (ओबीसी) नहीं हैं, बस राजनीतिक फायदे के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। इस बात को पूरा देश जानता है। मायावती ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर लिखा कि मोदी ने गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है।जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं तथा उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है इसीलिए वह ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।

Anil Kapoor