मोदी के भाषण और जुमले से नहीं भरता किसी का पेटः अजीत सिंह

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 11:17 AM (IST)

गोरखपुरः संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद, मेहदावल और कैम्पियरगंज में पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जमकर हमला किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि युवाओं को फैशन करने का शौक है तो उन्हें मोदी से सीखना चाहिए, जो दिन में 3 बार कपड़े बदलते हैं। 

मोदी जनता को दिखाते है झूठे सपने
अजीत सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का यह चुनाव अलग है। इस चुनाव के जरिए तय होगा कि मोदी केंद्र की सत्ता में रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अनगिनत वादे किए, लेकिन अपने ढाई साल के कार्यकाल में उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया। कहा कि मोदी लोगों को झूठे सपने दिखाते हैं, वह न काला धन लाए, न ही 15 लाख देने के अपने वादे को पूरा कर पाए।
उन्होंने कहा कि मोदी 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का दावा कर रहे थे, लेकिन यहां वो 2 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए। वह सिर्फ भाषण देते हैं और जुमले उछालते हैं। इससे किसी का पेट नहीं भरता।