‘मोदी-योगी ही हमारे राम-लक्ष्मण’: नेपाली बाबा का ऐलान- रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होगा 21 हजार मंत्रों का जाप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 12:16 AM (IST)

Ayodhya News: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इक्कीस हजार राम मंत्र का जाप किया जायेगा। बता दें कि रामसेवकपुरम् में स्थित आश्रम में स्वामी आत्मानन्द उर्फ नेपाली बाबा ने आज कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इक्कीस हजार राम मंत्र का जाप किया जायेगा। इस आयोजन के साथ ही 1100 दंपतियों द्वारा 1008 शिवलिंग की स्थापना कर नौ दिनों तक पूजन-अभिषेक किया जाएगा। नेपाली बाबा ने यह भी एलान किया है कि वे रोजाना एक लाख भक्तों को भोजन कराएंगे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि नेपाली बाबा ने 2015 में भी सरयू तट पर राममंदिर निर्माण की कामना से अनुष्ठान किया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में सरयू तट पर एक लाख लोगों ने मेरे संकल्प पर राम नाम जप महायज्ञ किया था। अब राम मंदिर बनने के बाद महायज्ञ करने जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि विहिप के संरक्षक अशोक सिंहल से मैंने कहा था कि 12 साल के अंदर राम मंदिर बनकर रहेगा। कहा, सब कुछ राम की कृपा से ही हो रहा है। पिछले महायज्ञ में अखिलेश यादव की सरकार थी। प्रशासन की नोटिस और विरोध के बाद भी अशोक सिंहल के सहयोग से राम नाम महायज्ञ हुआ।

राम मंदिर के निर्माण में पीएम ने राम की भूमिका निभाई और सीएम ने लक्ष्मण की
इस दौरान नेपाली बाबा ने पीएम मोदी व सीएम योगी की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में पीएम ने राम की भूमिका निभाई और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मण की भूमिका। इसलिए मोदी और योगी ही हमारे राम और लक्ष्मण हैं। मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन संत होने के कारण मैं इन दोनों की भूमिकाओं से बहुत खुश हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static