कोरोना वायरस से डरे मोदी-योगी, होली मिलन समारोह में नहीं जाने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:11 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है। पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वह होली मिलन समारोहों में हिस्सा नहीं लेंगे। जिसके चलते सीएम योगी होली मिलन समारोह के किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।

सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, "मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।"

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।"

वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, " कोरोना वायरस को देखते हुए दुनिया भर के विशेषज्ञ सलाह दे रहैं कि सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें। लिहाजा, इस साल मैंने निर्णय लिया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा।"
 

Tamanna Bhardwaj