टूटा हुआ घर कभी खड़ा नहीं हो सकता, खड़े होने के लिए एकता जरूरी: मोहन भागवत

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 03:53 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित 2 दिवसीय 'समरसता संगम' के उद्घाटन सत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा टूटा हुआ घर कभी खड़ा नहीं हो सकता, खड़े होने के लिए एकता की जरुरत होती है।

मोहन भागवत ने कहा कि जिस गति से संघ शहरों में फैल रहा है वह गांवों की अपेक्षा ज्यादा है। अधिक से अधिक ग्रामीण युवा संगठन से जुड़ें, संघ इसके लिए प्रयासरत है। आधुनिकीकरण के बावजूद आज भी भारत की आत्मा गांवों में ही बसती है। मोदी सरकार का ध्यान भी कृषि पर केंद्रित है और आरएसएस भी ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि 2019 के चुनाव तक गांवों में हर मतदान बूथ तक संघ के स्वयंसेवक पहुंच सके, जिससे बीजेपी के पक्ष में वोट फीसद को बढ़ाया जा सके।

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पिछले 3 दिनों से आगरा प्रवास पर हैं। 23 फरवरी को उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। दोनों के बीच काफी देर तक बैठक हुई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव, राममंदिर और सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत हुई थी।