VHP के धर्म संसद में मोहन भागवत पर भड़के साधु-संत, जमकर लगाए नारे

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 05:45 PM (IST)

प्रयागराजः कुंभ क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद के आखिरी दिन जमकर हंगामा हो गया। दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंच से जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन न करने और सरकार को और वक्त देने की बात कही तो वहां मौजूद साधु-संत भड़क गए। उन्होंने भागवत के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। इस दौरान शांत माहौल अचानक अफरा-तफरी में तब्दील हो गया।

उसका आरोप था कि विहिप का यह मंच राजनैतिक मंच है। उनका कहना था कि उन्हें राजनीति नहीं राम मंदिर चाहिए। संतों ने कहा कि अब विहिप और आरएसएस को समय नहीं देंगे। मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए। इसके बाद भागवत के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। इस दौरान साधु-संत समाज दो भागों में बंटा नजर आया। इस दौरान संत दो खेमे में बंटे हुए नजर आए।

उधर, विहिप का आरोप है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के समर्थित साधु-संतों ने जानबूझकर हंगामा किया। फिलहाल मौके पर अभी भी अफरा-तफरी का माहौल है।





 

Tamanna Bhardwaj