भैयाजी जोशी के राम मंदिर वाले बयान पर मोहसिन रजा ने जताई सहमति

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:57 AM (IST)

बांदाः आरएसएस के वरीष्ठ नेता भैयाजी जोशी के राम मंदिर पर दिए बयान ''सरकार सबकी भावनाओं को देखते हुए कानून बनाएं'' पर राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जन भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भैयाजी ने ऐसा कहा है तो वो हमारे वरिष्ठ हैं और जन भावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए।

मोहसिन रजा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक बात साफ तौर पर कही है कि अगर आप बाहर बैठकर राम मंदिर मसले पर बात कर हल करना चाहें तो हम सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज के लोगों को भी आह्वान करना चाहूंगा कि वे बैठ कर बात करें। हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय की बात का सम्मान करते हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही धर्म सभा में भैयाजी ने कहा था कि हमने न्यायालय का सम्मान करते हुए अब तक राह देखी है। अब न्यायालय की राह देखते देखते हमारी भी राह देखने की सीमा आ गई है। अब सरकार सबकी भावनाओं को देखते हुए कानून बनाएं।

Tamanna Bhardwaj