मोहसिन रजा का बड़ा बयान, कहा- महिलाओं का उत्पीड़न सबसे ज्यादा SP-BSP और कांग्रेस के दौर में हुआ

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 07:15 PM (IST)

उन्नावः मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री मोहसिन रजा ने फतवा जारी करने वाले माैलवियाें पर जमकर निशाना साधा है। उन्हाेंने बरेली में निदा का हुक्का पानी बंद किए जाने पर कहा कि मुझे लगता है कि जो फतवा फैक्ट्री चल रही है ये सब बेनकाब हो रहे हैं। 

वहीं महिला उत्पीड़न काे लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। माेहसिन रजा ने कहा कि समाज में महिलाओं का उत्पीड़न सबसे ज्यादा अगर हुआ है ताे वो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दौर में हुआ है। उन्होंने कहा कि हम मोदी का धन्यावाद करेंगे कि उन्होंने ट्रिपल तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं की बेड़ियों से बाहर निकाला।

वहीं एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान शिया वक्फ बोर्ड के मौलवियों द्वारा एक महिला को पीटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो धर्म के ठेकेदार बने बैठे हैं। ये लोग बताएं इनका कौन सा धर्म है।

वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी के सरकार में गुंडाराज था। जिससे लोग दुखी थे। जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी। इसके बाद जनता ने मोदी को भारी को बहुमत से जिताया।

Tamanna Bhardwaj