लव जिहाद बिल को लेकर विपक्ष को लताड़े मोहसिन रजा, कहा- गलत मंशा से धर्मांतरण कराने वाले जाएंगे जेल

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 08:57 AM (IST)

लखनऊः लव जिहाद पर विधेयक धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 विधानसभा के साथसाथ विधान परिषद से  पारित होने पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने विपक्ष को जमकर लताड़ा।  उन्होंने कहा कि विधेयक पास होने से पीड़ितों को न्याय मिलेगा वहीं जो भी लोग अवैध रूप से और ग़लत मंशा से साज़िश से धर्मांतरण कराते थे उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा।

मोहसिन रजा ने कहा कि लव जिहाद कानून उत्तर प्रदेश में सर्वसम्मति से पारित हुआ हमारे विधान परिषद में भी सर्वसम्मति से कानून पारित हुआ है मैं इसके अपने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने हमारे प्रदेश की एक बड़ी समस्या को हल कर दिया और लव जिहाद पर कड़ा कानून बनाया|

उन्होंने कहा कि यह कानून सर्व समाज के लिए है किसी विशेष जाति समुदाय के लिए नहीं, जिसको लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा था उसे एक समुदाय विशेष एक जाति विशेष से  मोहब्बत है उन्हें 23 करोड़ जनता से मोहब्बत नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा किया ही नहीं इसीलिए वह आज हाशिए पर पड़े हैं। मोहसिन रजा ने कहा कि लव जिहाद जैसे लोग बहला-फुसलाकर बच्चियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे थे अब उसके लिए कानून लाकर स्थापित कर दिया है अब इस कानून से जो बच्चियां उनको न्याय मिलेगा जो लोग यह षड्यंत्र चला रहे थे इस साजिश को अंजाम दे रहे थे इस कानून के तहत उनको जेल में डालने का काम करेगी प्रदेश सरकार और अब हमारी बच्चियों को न्याय मिलेगा।

 

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi