बुर्के पर दिए फतवे पर मोहसिन की टिप्पणी, बोले-जो एेसा कर रह रहे हैं उन्हें इसका इल्म नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 06:29 PM (IST)

सहारनपुरः सहारनपुर में देवबंद के द्वारा बुर्के पर दिए गए फतवे ने राजनीतिक हलचलें तेज कर दी हैं। सत्ता के गलियारों में इस मामले पर बहस तेज हो रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने एक तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा है कि जो लोग भी ऐसे फतवे जारी कर रहे हैं। उन्हें खुद इल्म की पूरी जानकारी नहीं है और ऐसे मसलों में फतवों से फतवों की एहमियत खत्म हुई है।

उल्लेखनीय है कि दारुल उलूम देवबंद ने मंगलवार को मुस्लिम महिलाओं के लिए एक नया फतवा जारी किया है। उनका कहना है कि मुस्लिम महिलाओं के विभिन्न डिजाइनों के बुर्के व चुस्त लिबास पहना सख्त गुनाह व नाजायज है। फतवे में कहा गया है कि ऐसा बुर्का या लिबास पहनकर महिलाओं का घर से बाहर निकलना जायज नहीं है।

मुफ्तियों का कहना है कि पर्दे के नाम पर ऐसा बुर्का पहनकर घर से निकलना जायज नहीं है, जिसकी वजह से किसी अजनबी मर्द की निगाहें उनकी तरफ जाएं।