सावन का पहला सोमवार आजः शिवालय में उमड़ी भक्तों की भीड़, गूंजे भोले नाथ के जयकारे

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 10:22 AM (IST)

वाराणसीः आज सावन की शुरुआत के चलते शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। आज पवित्र सावन का पहला सोमवार है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों के सामने एकत्र है। दिल्ली, वाराणसी, बिहार, झारखंड, एमपी हर जगह लोग हाथों में जल लिए भगवान शिव को चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि कई शहरों में सुबह से ही लोग शिव मंदिरों के बाहर लंबी कतारों में लगे हुए है। मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था भी की गई हैं।

पुलिस के अनुसार मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में मन कामेश्वर मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुछ संवेदनशील जिलों में पीएसी कम्पनियां तैनात की गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-