इस अस्पताल में मुर्दों का भी इलाज कर कमाए जा रहे है पैसे, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 10:07 AM (IST)

फर्रुखाबादः प्रदेश में योगी सरकार का खौफ फर्रुखाबाद के प्राइवेट अस्पतालों में नहीं दिख रहा है। यहां मुर्दे का भी इलाज कर पैसे कमाए जा रहे है। गंभीर मरीज को इमरजेंसी बार्ड मे भर्ती करने और मनमानी फीस वसूलने का धन्धा फलफूल रहा है।आपको इस तरह की घटनाएं अक्सर सुनाने को मिल जाती होगी। इसी तरह की घटना आवास विकास स्थित अस्पताल में उस समय देखने को मिली जब एक मृतक के परिजनों ने डाक्टर व कम्पाउंडर पर मृत पिता का इलाज कर 23 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार घटना आवास विकास स्थित चर्चित डाक्टर वर्मा के अस्पताल की है। जहां पर राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी मदनपाल सिंह सोमवंशी को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। मदनपाल सोमवंशी की पत्नी सरलादेवी, पुत्र विनोद व प्रमोद व पोता रोहित का आरोप है कि उन्होंने मदनपाल को अस्पताल में भर्ती किया तब से इमरजेंसी बार्ड में देखने के लिए किसी भी परिजन को डाक्टर व कम्पाउंडर ने घुसने नहीं दिया गया। उन्हें शक हुआ तो देखने के लिए जोर जबरदस्ती की।

डॉक्टर ने पैसे ले थमाया शवः परिजन
तब डाक्टर व कम्पाउंडर ने 23 हजार रुपए जमा कराने की भी बात की। साथ ही डॉक्टर ने यह भी कहा कि जब तक रुपए जमा नहीं कर दोगे तब तक नहीं मिल सकते। जब इन लोगों ने 23 हजार रुपए जमा कर दिए तो शव को बाहर कर दिया गया।

पुलिस नें परिजनों की तहरीर पर किया मामला दर्ज
यह देख परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल से कम्पांउडर भाग गया। सूचना पुलिस को दी गई तो सीओ सिटी, कोतवाल, एसडीएम के अलावा चीता मोबाइल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने डाक्टर व कम्पाउंडर पर कार्यवाही की मांग की है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि वह तहरीर दें जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। परिजनों ने डाक्टर व कम्पाउंडर के खिलाफ तहरीर दी है।