बुलंदशहर में ड्रोन कैमरों से हो रही 11 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 08:52 PM (IST)

बुलंदशहरः भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ना जारी है। प्रदेश के सभी जनपदों को अपनी जद में ये वायरस ले चुका है। बुलंदशहर में भी कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में जिले में घोषित 11 हॉटस्पॉट पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिले में कुल 11 हॉटस्पॉट्स हो चुके हैं। जिसकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले में कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या है 106 पर पहुंच गई है। साथ ही अब तक कुल 70 मरीज हो ठीक भी हो चुके हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आने से दो मरीज़ों की मौत हो चुकी है।

Author

Moulshree Tripathi