सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की हो मॉनिटरिंग, कानून को हाथ में लेने वाले संगठन से सख्ती से निपटे: योगी

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 11:59 AM (IST)

लखनऊ: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में भड़की हिंसा मामले को लेकर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग हो, कोई भी संगठन कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। सीएम योगी ने कहा कि जिन छ जनपदों में घटना घटित हुई है वहा पर कानून  व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटेलिजेंस एजेंसियों के समन्वय बनाए रखे। जिससे अपराधी सुर्खियां न बटोर सखे। उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए सोशल मीडिया की जिला स्तर पर समीक्षा हो, जिससे कोई भी उपद्रवी तत्व कानून व्यवस्था को न तोड़ सके।

बता दें कि , 10 जून को जुमे की नमाज के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर कई जगहों पर पथराव और नारेबाजी हुई। हालांकि, कानपुर में स्थिति शांतिपूर्ण रही। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि व्हाट्सऐप पर पोस्ट करने के आरोप में क्षितिज द्विवेदी को कामदेव से गिरफ्तार किया गया था। पोस्ट में लोगों से 10 जून को अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा गया था। उन्‍होंने बताया कि द्विवेदी ने व्हाट्सऐप पर एक समूह बनाया है जिसमें एडमिन की हैसियत से उसने 10 जून को ‘भारत बंद' की अपील करते हुए लोगों को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। काकादेव पुलिस में तैनात पुलिस उप निरीक्षक की शिकायत के बाद भारतीय दंड विधान और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 

Content Writer

Ramkesh