टोल पर 'बंदर' ने डाली डकैती, गाड़ी से निकला और पैसे लूट कर हुआ फरार

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 01:49 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश में बैखौफ बदमाशों ने पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। वहीं अब कानपुर की घटना यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि यहां बदमाशों का ही नहीं बल्कि बंदरों का आतंक भी सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसी लूट की घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौका दिया।

मामला 12 चौकी क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा का है। यहां बीती 25 अप्रैल को एक सफेद गाड़ी आई जिसमें से एक बंदर निकला और उसने टोल बूथ में घुसकर कैश की एक गड्डी उठा ली। टोलकर्मी से अनुसार, बंदर 5000 रुपये लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना टोल में लगे कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि, यह कोई मामूली बंदर नहीं, बल्कि प्रशिक्षित किया हुआ बंदर है। इससे पहले भी ये बंदर इस तरीके की कई हरकतें कर चुका है। 

टोल एजीएम ने बताया कि उन्होंने गाड़ी का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है और मामले में पुलिस को भी शिकायत दर्ज करा दी है।

Deepika Rajput