बच्चे के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पहुंचा बंदर, लोगों ने ली Selfie

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 03:15 PM (IST)

इलाहाबाद/रायबरेली: रायबरेली में एक हैरतअंगेज मामला देखने को मिला है। जहां कलेक्ट्रेट बचत भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एक बंदर अपने बच्चे के साथ घुस आया। इस दौरान मीटिंग आराम से चलती रही। वहीं मीटिंग के बाद कुछ लोगों ने उसे बिस्कुट खिलाया तो किसी ने उसके साथ सेल्फी ली।

बता दें कि जिले में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक थी। सीडीओ राकेश कुमार और सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने जैसे ही समीक्षा शुरू की, वैसे ही एक बंदर अपने बच्चे के साथ अंदर हाल में घुस आया। बंदर सबसे आगे एसीएमओ डॉ. एके चैधरी, विनय पांडेय के पास में बैठ गया और सीडीओ और सीएमओ की ओर देखने लगा। बंदर बैठक में पहुंचने के बाद इधर-उधर घूमा और फिर शांत होकर बैठ गया।

वहीं कुछ देर तक मेज पर बैठने के बाद वो बीएसए वीरेंद्र कनोजिया के गोद में जाकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद वह अपने बच्चे को लेकर बीएसए संजय कुमार शुक्ला के बगल में जाकर फर्श पर लेट गया। बैठक के दौरान करीब ढाई घंटे तक बंदर अपने बच्चे के साथ अंदर ही मौजूद रहा।