ताजनगरी में बंदराें का आतंक, 2 लाख रुपयाें से भरा बैग लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 01:29 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी हाल ही में कुछ बंदरों ने ताजमहल घूमने आए विदेशी सैलानियों पर हमला कर दिया था। वहीं अब बंदरों का एक ओर कारनामा सामने आया है। जहां बंदर एक कारोबारी का 2 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक घटना आगरा में नाई मंडी धाकरन चौराहे की है। यहां कारोबारी विजय बंसल बेटी नैनसी के साथ बैंक में 2 लाख रुपये जमा करने गए थे। रुपयों से भरा बैग नैनसी के हाथ में था। जब वे बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ रहे थे, तभी वहां बैठे कुछ बंदरों ने उनपर हमला कर बेटी से बैग छीन लिया। नोटों से भरे बैग को लेकर बंदर की पूरी टोली एक बिल्डिंग पर चढ़ गई और फॉर्थ फ्लोर से 60 हजार रुपये नीचे फेंक दिए और बाकि के पैसे लेकर फरार हो गए।

बैंक के गार्ड और पुलिसकर्मियों ने बंदरों का पीछा किया, लेकिन उनके आगे पुलिस भी नतमस्तक नजर आई। कारोबारी ने काफी देर तक अपना बैग तलाशा, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके चलते वह अपनी बेटी के साथ घर लौट आया। 

Deepika Rajput