UP में मानसून हुआ सक्रिय, कुछ इलाकों में हुई बारिश

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:01 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई। इस अवधि में बिंदकी (फतेहपुर) में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

इसके अलावा कालपी (जालौन) में नौ, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) में 8, कानपुर, हाथरस और उरई (जालौन) में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 

Tamanna Bhardwaj