UP के अनेक हिस्सों में सुस्त पड़ा मानसून पकड़ सकता है जोर

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 09:59 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले करीब एक पखवाड़े से सुस्त मानसून के जल्द जोर पकड़ने की संभावना है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस अवधि में मुरादाबाद में 3 सेंटीमीटर तथा महरौनी, सोरांव एवं झांसी में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला एक सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है। मगर दो सितंबर से मौसम बदलने और राज्य के अनेक इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। 

Tamanna Bhardwaj