आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 10:21 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का  मॉनसून सत्र आज 17 अगस्त मंगलवार से शुरू हो रहा है। जिसे लेकर अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मॉनसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। सोमवार को विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है।

दीक्षित ने कहा कि सदन की कार्यवाही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारू संचालन में सत्ता पक्ष के सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति नियंत्रित है तथा गति स्थिर हो चुकी है, लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने एवं बचाव के सभी उपाय किये गये हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static