Monsoon Update: धीरे-धीरे यूपी के करीब पहुंच रहा मानसून, आज और कल होगी भारी बारिश, 13 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 09:15 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के बीच मानसून दस्तक दे देगा। मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और यूपी के करीब पहुंच रहा है। अभी मानसून मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर भागों को भिगोते हुए प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के काफी करीब पहुंच चुका है। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटे के बीच मानसून प्रदेश में प्रवेश कर देगा। जिसकी वजह से 25 जून से पूर्वी यूपी और 26 जून से पश्चिमी यूपी में भारी बारिश शुरू होने की संभावना है।

प्रदेश में पूर्व मानसून बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अभी पूर्व मानसून बरसात का सिलसिला जारी है। पिछले तीन चार दिनों से प्रदेश में बारिश हो रही है। कल रविवार को भी 12 से अधिक शहरों में बरसात रिकार्ड हुई है। जिन शहरों में बारिश हुई है, उनमें आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व आसपास के इलाके शामिल हैं। आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश होगी। 13 से अधिक शहरों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। कल से प्रदेश के 13 जिलों में भारी बरसात होने की चेतावनी है। जिनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर और आसपास के इलाके शामिल है।

इन जिलों में बिजली गिरने और तेज हवा चलने का अलर्ट
विभाग ने प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में वज्रपात और तेज झोंकेदार हवा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static